Royal Rajput Status
Royal Rajput Status in Hindi – Get best 51+ Royal Rajput Status, Best Rajput Status in Hindi at Thikana Rajputana. Get Latest राजपूतना शायरी, Rajput Status in Hindi, thakur status in hindi, proud to be rajput status in Hindi at Thikana Rajputana.
Get best 51+ Royal Rajput Status
Find the most Royal attitude Rajput Status in Hindi for whatsapp, Latest Rajputana Attitude Status in Hindi at Thikana Rajputana. Share your view in comment box below.
Rajputana Status
Best Rajput Status in Hindi
- कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में
कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नही !! राजपूत - राजपूत बारिश का नाम नही जो बरसे और थम जाये
ये वो सूरज नही है जो चमके और डुब जाये
यह नाम है उस साँस का जो चले तो जिंदगी और थमे तो मौत बन जाये !!
जय राजपुताना - ठण्ड उनको लगती है जिनके कर्मो में दाग है
हम तो राजपूत हैं, हमारे खून में भी आग है - नक़ल करने वालो सम्मान कहा से लाओगे, मुछे तो रख लोगे पर राजपूती शान कहा से लाओगे।
- हम बदलते है तो निज़ाम बदल जाते है
सारे मंज़र सारे अंजाम बदल जाते है
कौन कहता है राजपूत फिर से पैदा नहीं होते
पैदा होते है बस नाम बदल जाते हैं !! - राजपूत की जूती और राजपूत के दुश्मनो में कुछ भी फर्क नहीं है
क्योंकि जूती और दुश्मन दोनों राजपूत के पैरों नीचे ही रखते हैं - एक राजपूत अंत तक राजपूत रहता है , सम्मान से भी और ज़बान से भी।
- हकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले,
जो अपने दम पर छा जाए वो हम हैं - दुनिया में सब कुछ मिल जायेगा पर राजपुताना
की शान और संस्कृति कंही ओर नही मिलेगी !!
राजपूत - हाथ तो हम जोड़ते हैं सिर्फ मां भवानी के आगे
वरना हम राजपुत तो वह है जो मौत को भी घुंघरु पहनाकर अपने दरबार में मुजरा कऱवा दे !!
जय राजपुताना - जिनके चर्चे दूर तलक दिखते हैं
हम वही राजपूत हैं जिनके अंदाज अलग दिखते हैं - बात जब अपने स्वाभिमान की हो,
और राजपूताना के सम्मान की हो,
तो फिर पीछे हटते नही हम, चाहे बाजी फिर अपनी जान की हो !! - भाई बोलने का हक मेने सिर्फ दोस्तो को दिया है..
क्योंकि दुश्मन आज भी हमे बाप के नाम से पहचानते है..
जय राजपुताना - पानी मर्यादा तोड़े तो विनाश और क्षत्रिय मर्यादा तोड़े तो सर्वनाश ।
- हमारी रगों में वो खून दौड़ता है
जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाए तो तेजाब जल जाये - ताकत अपने लफ़्ज़ों में डालों आवाज़ में नहीं,
क्योंकि फसल बारिश से उगती है, बाढ़ से नहीं !!
जय राजपुताना - सिर कटे है झुके नही धड़ लडे है रुके नही । राजपूत
- राजपूत से दोस्ती कर लो तो जन्नत मिल जाएगी
मगर दुश्मनी की तो छिपने के लिए पूरी दुनिया कम पड जाएगी - हम राजपूत है हमें दोस्तों को जज़्बात दिखाना आता है , और दुश्मनो को उनकी औकात दिखाना आता है।
- तलवार बन्दूक से खेला करूं ,
मुझे डर नहीं चौकी – थाने का,
मैं छाती ठोक के कहता हूँ,
मैं छोरा हूँ राजपूत घराने का !! -
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग हैहम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है !!
- . दुनिया बातों से नहीं जूनून और असूलों से चलती है और ये दोनों तो राजपूतो के खून में होती है।
- कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में,
कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नही. - पंगा लेना गोली की रफ़्तार से
पर कभी मत टकराना राजपूत की तलवार से !! - हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है !! - जब तक हमारे सर पर ऊपर वाले की रहमत रहेगी
भगवान कसम हर बन्दे में राजपूत नाम की दहशत रहेगी - साखों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हैं हम
आंधी से कोई कह दे कि अपनी औकात में रहे - जिंदगी को खुद जिया करते हैं
दुश्मनो को पानी में घोल के पिया करते हैं
कौन रखता है सिर पर ताज
हम तो अपना राजतिलक खुद किया करते हैं - राजपूत हूं राजपूती शान रखता हूं और
दुश्मनों के लिये मयान में तलवार रखता हूं - मान मर्यादा अनुशाशन , यही पहचान हमारी है।
ठाकुर है हम , उची शान हमारी है। - कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में
कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नहीं - कुछ तो खासियत रही होगी हमारे पूर्वजों में…!!
तभी तो सभी जातिया क्षत्रिय बनने की होड़ में
लगी हुई हैं…! - अपनी ताकत पर घमंड और कमजोरी पर पर्दा डालना औरो का काम है ,
भीड़ में भी अकेले खड़े रहे वो सिर्फ ठाकुर शेरों का काम है। - शांत हम शमन्दर जैसे गुस्सा हमारा सुनामी है,
इसी तेवर के चक्कर में , दुनिया हमारी दीवानी है। - फर्क नहीं पड़ता कि दुश्मन की संख्या कितनी है
जीत तो अपने हौसलों से होती है - जात का हु राजपूत में
ना राग द्वेष रखता हूं
जे छेड़ गा तू मने तो
चीर फाड के धर दूँगा - इतिहास गवाह है कि नेताओं की कुर्सी जनता ने बनाई
मगर राजपूतों की राजगद्दी उनकी वीरता ने बनाई !! - हम पैदा ही उस कुल में हुए है
जिनका ना तो खून कमजोर है और ना ही दिल ! राजपूत - चिंता को तलवार की नोक पर रखे वो राजपूत , रेट की नाव लेकर समंदर से शर्त लगाए वो राजपूत , और जिसका सर काटने पर भी, धड़ दुसमन से लड़ता रहे वो राजपूत।
- राजपूत की बेटा हूँ चन्द्रमा की मिट्टी से तिलक करने का जज़्बा रखता हूँ
गीदड़ रखने का शोक नही शेर पालने का रुतबा रखता हु ।।जय माँ भवानी।। - राजपुत को जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं
जिसका भी शिकार करतें हैं
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड देती है.. - हमारा पहनावा भी दुनिया से हट के है
ओर हम बनना है
कोई हमे छड़े
तो मारते भी फटके है - मैं झुक नहीं सकता मैं शौर्य का अखंड भाग हूँ
जला दे जो दुश्मन की रूह तक मैं वही राजपूत की औलाद हूँ !!! - ना चाँद की चाहत ना तारों की फरमाईश
हर जन्म राजपूत धर्म ही मिले बस यही मेरी ख्वाईश - कहानियां तो छोटे मोटे राजा लोगों की लिखी जाती है
हम तो राजपूत है हमारा तो इतिहास लिखा जाएगा - पहले भी RAJPUT थे,
कल भी RAJPUT ही रहेंगे,
ना RAJPUT कोई जगह ले सकेगा,
ना RAJPUT उसे अपनी जगह लेने देंगे. - लगा के आग दौलत में हमने ये शोक पाला है
कोई पूछे तो कह देना हम राजपुताना वाले है
जय राजपुताना - न राजपूत गिरा न राजपूत के हथियार गिरे ll
पर राजपूतो को गिराणे मे लोग कई बार गिरे…ll - राजपूत वंश में पैदा होना एक जिम्मेवारी हैं
जिसको बस क्षत्रिय ही निभा सकता हैं….. - झुंड मे रहने वालों आजमा कर देखना कभी हमारी छाती पर फौलाद भी पिघलता है,
शेर सा जिगरा है राजपूत का हमेशा अकेला निकलता है - ग़रीब के क़र्ज़ जैसा है ये राजपुताना इश्क़ भी
एक बार सिर चढ़ जाए तो उतरता ही नहीं !!